Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: जब अंपायरों की बड़ी गलती के कारण जेम्स टेलर पूरा नहीं कर पाए थे वर्ल्ड कप शतक

क्रिकेट के मैदान पर अंपायर द्वारा कई गलत फैसले देखने को मिलते है। कभी-कभी ये फैसले इतने विवादित व बड़े होते है कि ये मैच के नतीजे या फिर किसी खिलाड़ी की व्यक्तिगत पारी पर भी असर डालते है। साल

Advertisement
Umpiring error costs James Taylor World Cup ton
Umpiring error costs James Taylor World Cup ton (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2019 • 03:15 PM

क्रिकेट के मैदान पर अंपायर द्वारा कई गलत फैसले देखने को मिलते है। कभी-कभी ये फैसले इतने विवादित व बड़े होते है कि ये मैच के नतीजे या फिर किसी खिलाड़ी की व्यक्तिगत पारी पर भी असर डालते है। साल 2015 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ ऐसा ही देखना को मिला जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर अंपायर के गलत फैसले कारण शतक जमाने से चूक गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2019 • 03:15 PM

14 फरवरी साल 2015 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबॉर्न के मैदान पर 'पूल ए' का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था। मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

Trending

ऑस्ट्रेलिया ने मैच में एक सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने 57 रन जोड़े। 57 के स्कोर पर डेविड वार्नर के रूप में टीम को पहला झटका लगा जो 22 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाने लगी और 70 के स्कोर पर उनके तीन बल्लेबाजों ने पवेलियन का रास्ता देख लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद संभलकर खेलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 342 रनों का एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ओपनर आरोन फिंच ने सर्वाधिक 135 रन बनाएं। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 66 तो वहीं कप्तान जॉर्ज बेली ने 55 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने हैट्रिक विकेट लेने के साथ-साथ मैच में कुल 5 विकेट अपने नाम किए।

343 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 92 के स्कोर पर 6 विकेट खोकर इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थीं। हालांकि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये जेम्स टेलर एक छोर से रन बना रहे थे और उनका साथ दिया ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने। वोक्स भी आखिरकार 42 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम क्षणों में इंग्लैंड की तरफ से क्रीज पर जेम्स टेलर और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के रूप में आखिरी जोड़ी खड़ी थी।

Advertisement

Read More

Advertisement