जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम की चिंताएं और बढ़ चुकी हैं। बुमराह की वापसी के बाद भी भारतीय गेंदबाज़ी बिखरी हुई नजर आ रही थी लेकिन अब तो बुमराह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें कौन रिप्लेस करता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस उमरान मलिक को बुमराह की रिप्लेसमेंट के रूप में भेजने की मांग कर रहे हैं। क्या मलिक सचमुच बुमराह की रिप्लेसमेंट हो सकते हैं, चलिए आपको ऐसे तीन कारण बताते हैं जिन्हें जानने के बाद आपको भी लगेगा कि उमरान मलिक ही बुमराह की रिप्लेसमेंट होने चाहिए।
1. भारत के पास कोई एक्सप्रेस पेसर नहीं है
157 किमी प्रति घंटे, 155.6 किमी प्रति घंटे और 154.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ, उमरान ने आईपीएल 2022 में पांच सबसे तेज गेंदों में से तीन को अपने नाम किया था। चाहर, हर्षल पटेल या अर्शदीप में से कोई भी लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग नहीं कर सकता है। ऐसे में उमरान अपनी गति से बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं, जो हमने आईपीएल में देखा था।