Advertisement

विराट कोहली ने 42वां शतक जड़कर रचा इतिहास, एक साथ तोड़े 6 महारिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए मैच में अपने वनडे करियर का 42वां शतक लगाया। इस शतक के साथ कोहली ने वनडे में कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ा। ऐसे में आइये आज

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2019 • 02:44 PM

रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2019 • 02:44 PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 8 शतक जमाये है जिसमें से उन्होंने 6 शतक बतौर कप्तान बनाये है। उन्होंने बतौर कप्तान किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर 5 शतक जमाये है।

Trending

कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

 विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर के 2000 रन 34 पारियों में पूरा किया। ऐसा करके विराट ने किसी भी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड हमवतन रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 2000 रन पूरे किए है।

ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने कल वेस्टइंडीज में 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर किसी भी कप्तान द्वारा एक वनडे मैच में सवार्धिक रन बनाने के मामले ने वेस्टइंडीज के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा। इससे पहले ब्रायन लारा ने श्रीलंका के साल 2003 में 116 रन बनाए थे।

जावेद मियांदाद का रिकॉड टूटा

 विराट कोहली के नाम वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2032 रन हो गए है। ऐसा करके उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 रन बनाए है।


शुभम शाह

Advertisement


Advertisement