Advertisement

STATS ALERT: विराट कोहली ने रचा इतिहास,KKR के खिलाफ मैच में एक साथ तोड़ डाले 4 रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एमए चिनस्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में  विराट कोहली की टीम आऱसीबी को भले ही हार गई हो। लेकिन कोहली ने मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना दिखाया। उन्होंने मैच में 1 या 2

Advertisement
virat kohli
virat kohli (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2019 • 04:42 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एमए चिनस्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में  विराट कोहली की टीम आऱसीबी को भले ही हार गई हो। लेकिन कोहली ने मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का नमूना दिखाया। उन्होंने मैच में 1 या 2 नहीं बल्कि 4 रिकॉर्ड अपने नाम किये। ऐसे में आइये जानते है विराट कोहली द्वारा बनाए गए उन रिकार्ड्स के बारें में।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2019 • 04:42 PM

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

Trending

कोहली ने कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में 49 गेंदों में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी बदौलत उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट के नाम आईपीएल में अब 5110 रन है तो वहीं रैना ने अब तक के आईपीएल करियर में 5086 रन बना लिए है।

रैना के बाद ऐसा करने वाले दूसरें खिलाड़ी

कोहली सुरेश रैना के बाद ऐसे दूसरें बल्लेबाज बनें जिन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ही देश में 6000 रन बनाए हैं। दोनों ने भारत की सरजमीं पर 6-6 हजार पूरे किए है।

सबसे तेज 8000 रन

विराट कोहली भारत के तरफ से 8000 टी20 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनें। उन्होंने यह रन 257 मैचों की 243 पारियों में बनाए है। दूसरें नंबर सुरेश रैना (284 पारी हैं।

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

भारत के तरफ से कोहली ने टी20 मैचों  में 8000 रन पूरे कर लिए है। कोहली से पहले यह कारनामा भारत के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने 300 मैचों की 284 पारियों में किया है ।
 

Advertisement

Advertisement