Virat Kohli (Twitter)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। पहले दिन मयंक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी के बाद आज विराट कोहली ने भी बल्ले से कमाल दिखाते हुए शानदार शतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है। इसके शतक के साथ की कोहली के नाम कुछ नए रिकॉर्ड्स दर्ज हो गए, आइए नजर डालते हैं उनपर।
कोहली ने सुनील गावस्कर को पछाड़ा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अपने करियर का 26वां शतक लगाते ही सबसे तेज 26 शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। गावस्कर ने जहां ये कारनामा 144 मैचों में किया है तो वहीं कोहली ने 138 मैचों में ही अपने 26 शतक पूरे कर लिए है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमैन है जिन्होंने ये कारनामा महज 69 मैचों में किया है।