भारत के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli Test Record) ने जो किया वह इन सभी से ठीक उलट है। हाल ही में वे 14 साल के करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए। उनके नाम ढेरों रिकॉर्ड हैं पर उनमें से एक, लगभग अनोखा रिकॉर्ड, अपने टॉप टेस्ट स्कोर में सुधार का है, जिसकी शुरुआत 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध उनके डेब्यू से हुई।
उन्होंने कुल 9230 रन बनाए जिनमें 30 बार 100 लगाए और ख़ास ये कि इस दौरान उन्होंने अपने टॉप टेस्ट स्कोर में 15 बार सुधार किया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो और किसी के भी नाम नहीं है। न्यूजीलैंड के टिम साउदी, इंग्लैंड के डैरेन गॉफ, श्रीलंका के रोमेश कालूविथाराना और साउथ अफ्रीका के एंड्रयू हडसन ने किया, उसे ध्यान में रखते हुए जो विराट ने किया उसे नोट करें तो अंदाजा होगा कि विराट ने क्या ख़ास किया? यह खिलाड़ी अपने बेस्ट टेस्ट स्कोर को सुधारने में असफरल रहे।
विराट कोहली ने इन से ठीक उलट प्रदर्शन किया। किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपनी पहली टेस्ट पारी में उन्होंने 4 रन बनाए। उसी टेस्ट की दूसरी पारी में इसे सुधार कर अपना टॉप स्कोर 15 रन पर पहुंचा दिया। ऐसे ही कुल मिलाकर अपने टेस्ट करियर में 15 बार अपने टॉप स्कोर में सुधार किया। उन्होंने कुल 123 टेस्ट खेले। देखिए विराट ने किस तरह