विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर, WI के खिलाफ पहले वनडे में बना सकते हैं कई World Record (Image Source: Google)
भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (27 जुलाई) को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli ODI) के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
13000 रन पूरे करने के करीब
कोहली अगर इस मुकाबले में 102 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। कोहली ने अब तक खेले गए 274 वनडे मैच की 265 पारियों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, जिसमें 46 शतक औऱ 65 अर्धशतक शामिल हैं।