टी-20 वर्ल्ड कप का छठा एडिशन साल 2016 में भारत की मेजबानी में खेला गया। जिसमें डैरेन सैमी की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी।
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 10 टीमों को रैंकिंग के आधार पर जगह मिली और 6 टीमों ने क्वालीफायर खेलकर टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई। रैंकिंग की टॉप 8 टीमें सीधे सुपर 10 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर गई। जबकि 8 टीमों के बीच पहले राउंड के मुकाबले खेले गए। पहले राउंड के दोनों ग्रुप में टॉप रही बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने सुपर 10 में एंट्री मारी।
सुपर 10 स्टेज में पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप बने। जिसमें ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इग्लैंड, साउथ अफ्रीका,श्रीलंका और अफगानिस्तान और ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल थी। पहले ग्रुप में से वेस्टइंडीज औऱ इंग्लैंड औऱ दूसरे ग्रुप से न्यूजीलैंड औऱ भारत ने समीफाइनल में जगह बनाई।
