एक खबर आई कि जिम्बाब्वे के लिए कुछ साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेले गाइ व्हिटल (Guy Whittall) पर तेंदुए (Leopard) ने हमला कर दिया। इस अटैक में बस जान बची और बुरी हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया उन्हें। ये घटना जिम्बाब्वे में हुमानी की है। व्हिटल भागने में कामयाब हो गए अन्यथा तो वे उस तेंदुए का भोजन बन ही चुके थे। ये इलाका तरह-तरह के जानवरों की मौजूदगी के लिए मशहूर है और व्हिटल यहां एक कंजरवेंसी (Conservancy) चलाते हैं।
वे अपने कुत्ते चिकारा के साथ सैर पर निकले थे और सोशल मीडिया (फेसबुक) पर उनकी पत्नी हन्ना व्हिटल की एक पोस्ट के अनुसार, चिकारा ने उन्हें बचाने के लिए अपनी चिंता नहीं की और तेंदुए से मुकाबला किया- जिससे वह खुद भी घायल हुआ। अब पहला सवाल तो ये है कि ये गाइ व्हिटल कौन हैं? इसका जवाब ये कि व्हिटल ने 1993 से 2003 के बीच 46 टेस्ट और 147 वनडे इंटरनेशनल खेले जिनमें कुल 4912 रन बनाए। उपयोगी गेंदबाज भी थे और टेस्ट में 51 तथा वनडे में 88 विकेट लिए। 1996, 1999 और 2003 में तीन वर्ल्ड कप टीमों का हिस्सा थे।
वे शायद खुद नहीं जानते कि उनकी किस्मत में जानवरों के अटैक से कितना बचना लिखा है क्योंकि 2013 में भी वे ऐसे ही एक किस्से में मौत के बड़ा करीब थे। इस बार तो तेंदुए के हमले से बच गए पर तब जो हुआ, वह तो बड़ा ही अजीब था- सुबह उठकर पता चले कि पूरी रात एक लगभग 8 फुट लंबा और विशाल मगरमच्छ (Crocodile) आपके बिस्तर के नीचे था तो सोचिए कि कैसा महसूस होगा? यही हुआ व्हिटल के साथ यानि कि तब भी मौत से सिर्फ कुछ इंच ही दूर थे।