करीब 11 साल IPL से गायब रहा ये खतरनाक खिलाड़ी,फिर वापसी की और गुजरात टाइटंस के साथ ट्रॉफी जीती (Image Source: Google)
किस खिलाड़ी को अपना आख़िरी आईपीएल मैच खेले सबसे ज्यादा दिन हो चुके हैं? सुनील जोशी, जिनका जन्म आईपीएल में खेले क्रिकेटरों में सबसे पहले हुआ, वे अपना आखिरी आईपीएल मैच 30 अप्रैल 2008 को खेले थे और ये रिकॉर्ड उनके नाम भी नहीं है। 23 मार्च 2023 तक, उनके आख़िरी मैच के बाद के हो गए 5440 दिन। विश्वास कीजिए चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके आखिरी आईपीएल मैच की तारीख उनसे भी पहले की है। ये चार-
एशले नॉफके (आरसीबी) : आख़िरी मैच 18 अप्रैल 2008 और 23 मार्च 2023 तक दिन हुए 5452
पंकज धरमणि (मोहाली) : आख़िरी मैच 19 अप्रैल 2008 और 23 मार्च 2023 तक दिन हुए 5451
डेरन लेहमन (जयपुर): आख़िरी मैच 21 अप्रैल 2008 और 23 मार्च 2023 तक दिन हुए 5449