Zaheer Khan Jelly-Bean Cricket Incident: मौजूदा सीरीज़ से पहले तक, 1971 के बाद भारत ने इंग्लैंड में केवल दो टेस्ट सीरीज़ जीती हैं—1986 और 2007 में। 2007 की वह जीत बेहद ख़ास थी, जिसमें भारत ने सीरीज़ 1-0 से अपने नाम की। उस टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज शामिल थे। यह सभी खिलाड़ियों की इंग्लैंड में आख़िरी टेस्ट सीरीज़ भी साबित हुई, क्योंकि इसके बाद उन्होंने वहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला।
यह इंग्लैंड की घरेलू ज़मीन पर 2001 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद पहली टेस्ट सीरीज़ हार थी। आमतौर पर इस हार की कई वजहें मानी गईं, लेकिन सबसे अहम थी भारत के दो खब्बू गेंदबाज़—ज़हीर खान और रुद्र प्रताप सिंह—जिन्होंने ड्यूक गेंद से बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ी कर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।
ये सीरीज़, इस जीत की चर्चा में एक ख़ास किस्से के लिए भी याद की जाती है। असल में हुआ ये कि जिस ट्रेंट ब्रिज को जीते, उसमें जब ज़हीर खान बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पिच पर जेली बीन फेंकी थी। ज़हीर ने इसका जिस तरह से जवाब दिया, वह एक दिलचस्प किस्सा है। ज़हीर ने टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की (पहली पारी में 4-59 और दूसरी पारी में 5-75) और भारत को सीरीज जीतने में मदद की। ये इंग्लैंड में भारत की सिर्फ़ पांचवीं टेस्ट जीत थी।