वर्ल्ड कप फ्लैशबैक - जब 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में 2 बार हुआ था टॉस
क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कुछ ना कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती है और ये मैच में और रोमांच पैदा करती है। 2 अप्रैल साल 2011 को वानखेड़े के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में ऐसा ही कुछ
क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कुछ ना कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती है और ये मैच में और रोमांच पैदा करती है। 2 अप्रैल साल 2011 को वानखेड़े के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
2011 मेंवर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी और मैच शुरू होने से पहले ही टॉस के दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तथा श्रीलंका के कप्तान कुमार संगाकारा के बीच टॉस को लेकर कुछ दुविधा हो गयी था।
Trending
टॉस के समय भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सिक्का उछाला और सिक्का जैसे ही जमीन पर गिरा तो उसमें 'हेड' दिख रहा था। जब धोनी ने टॉस उछाला था तब संगाकारा ने अपना सर नीचे झुका रखा था जिससे कि संगाकारा का कॉल किसी को सुनाई नहीं दी। धोनी को लगा कि संगाकारा ने 'टेल' बोला है और वो टॉस जीत गए है।
देखिये पूरी कहानी इस वीडियो में