Advertisement

वर्ल्ड कप फ्लैशबैक - जब कोर्टनी वॉल्श की खेल भावना के चलते वेस्टइंडीज मैच हारा लेकिन क्रिकेट जीता था

क्रिकेट के मैदान पर कई छोटी-बड़ी घटनाएं देखने को मिलती है। कुछ ऐसी होती हैं जो इस खेल की साख पर बट्टा लगा देती हैं तो कई यह बताती है कि क्रिकेट को जैंटलमैन गेम क्यों कहा जाता है। आज

Advertisement
Courtney Walsh Sportsmanship
Courtney Walsh Sportsmanship (Image - Cricketnmore)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2019 • 04:55 PM

पाकिस्तान के रन गति को बढ़ता देख वेस्टइंडीज के कप्तान सर रिचर्ड्स ने गेंद अपने स्ट्राइक गेंदबाज कॉर्टनी वॉल्श को सौंपी। उन्होंने सबसे पहले इमरान खान को 18 के निजी स्कोर पर चलता किया। जब पाकिस्तान की टीम जीत से 15 रन दूर थी तब उन्होंने सलीम यूसुफ को चार्ल्स हूपर के हाथों कैच कराते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। यूसुफ के आउट होने के 1 रन बाद ही तौसीफ अहमद भी रन आउट हो गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2019 • 04:55 PM

पाकिस्तान की टीम अब 9 विकेट के नुकसान पर 203 रनों के साथ संकट में दिख रही थी। पकिस्तान को अब आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर अब्दुल कादिर तथा सलीम जाफर के रूप में बल्लेबाजों की आखिरी जोड़ी थी।

Trending

वेस्टइंडीज के तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा फिर से कॉर्टनी वॉल्श को मिला। आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर 2 रन आये फिर तीसरीं गेंद पर अब्दुल कादिर के बल्ले से दो रन निकलें। पाकिस्तान को अब जीत के लिए 3 गेंदों में 10 रनों की जरूरत थी। अब्दुल कादिर ने फिर अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 4 चौथी गेंद पर छक्का जमा दिया। इस 6 रन से पाकिस्तान के जीतने की उम्मीदें और बढ़ गयी। 

अब पाकिस्तान को जीतने के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 4 रन बनाने थे। कादिर ने 5वीं गेंद को गैप में मारा और 2 रन प्राप्त कर लिए। 

अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। स्ट्राइक अभी भी कादिर के पास थी लेकिन दूसरें छोर पर खड़े बल्लेबाज सलीम जाफर कुछ ज़्यादा ही नर्वस दिख रहे थे। कॉर्टनी वॉल्श के गेंद फेंकने से पहले ही वो क्रीज के बाहर निकल गए। वॉल्श ने गेंद नहीं फेंकी औऱ विकेट की तरफ मुड़। स्टेडियम में बैठे मैच देख रहे सभी दर्शकों की सांसें रुक गयी। वॉल्श के पास जाफर को मांकड़ आउट कर अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका था,लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और हँसते हुए सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया। वॉल्श की अगली गेंद यॉर्कर थी, कादिर ने क्रीज में अपने लिए थोड़ी जगह बनाई और गेंद को थर्ड मैन की ओर खेल दिया। थर्ड मैन का फील्डर सर्कल के अंदर ही था जिससे कि बल्लेबाजों को आसानी से 2 रन भागने का मौका मिला और पाकिस्तान ने इस रोमांचक मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम किया। 

वॉल्श ने अपनी खेल भावना से सबका दिल जीत लिया लेकिन इसकी कीमत उनकी टीम को हार से चुकानी पड़ी। वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। हालांकि उनके इस दिल जीतने वाले खेल भावना के कारण पाकिस्तान के उस समय के राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक ने उन्हें हाथ से बुनी हुई 'कारपेट' गिफ्ट की थी। 


वर्ल्ड कप फ्लैशबैक - जब सुनील गावस्कर ने खेली थी वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे धीमी पारी

शुभम शाह

Advertisement


Advertisement