Advertisement

वर्ल्ड टी- 20 में ऐसे टॉप 5 रिकॉर्ड जो टूट सकते हैं

15 मार्च से वर्ल्ड टी- 20 में सुपर 10 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 15 मार्च को भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने वर्ल्ड टी- 20 के अभियान की शुरुआत करेगी। भारत की टीम को वर्ल्ड टी-

Advertisement
वर्ल्ड टी- 20 में टूटने वाले हैं कई सारे रिकॉर्ड
वर्ल्ड टी- 20 में टूटने वाले हैं कई सारे रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 13, 2016 • 02:01 PM

15 मार्च से वर्ल्ड टी- 20 में सुपर 10 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 15 मार्च को भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने वर्ल्ड टी- 20 के अभियान की शुरुआत करेगी। भारत की टीम को वर्ल्ड टी- 20 के विजेता के रूप मे देखा जा रहा है। वर्ल्ड टी- 20 जैसे बड़े टूर्नामेंट में जब दुनिया भारत की बड़ी टीमें एक – दूसरे के सामने मैदान पर उतरती है तो कई रिकॉर्ड भी बनते हैं। आईए नजर डालते हैं इस वर्ल्ड टी- 20 में कौन – कौन से ऐसे रिकॉर्ड जो टूट सकते हैं...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 13, 2016 • 02:01 PM

# मेजबान टीम जीत सकती है वर्ल्ड टी- 20 का खिताब:

Trending

वर्ल्ड टी- 20 का पहला संस्करण साउथ अफ्रीका में साल 2007 में खेला गया था जिसे भारत की टीम ने जीता था। इसके बाद से लगभग वर्ल्ड टी- 20 का 5 संस्करण खेला जा चुका है। वर्ल्ड टी- 20 में अब तक कोई भी मेजबान टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है । साल 2009 में इंग्लैंड में खेला गया टी- 20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान की टीम ने कब्जा किया था तो वहीं 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड टी- 20 का खिताब इंग्लैंड की टीम जीतने में कामयाब रही थी। इसके अलावा 2012 में श्रीलंका की टीम के पास खिताब जीतने का एक सुनहरा मौका अपने धरती पर हाथ आया था लेकिन वेस्टइंडीज के हाथों  फाइनल में हार ने श्रीलंका के चैंपियन बननें की मंशा पर पानी फेर दिया था। इसी तरह जब साल 2014 में हुए बांग्लादेश  में वर्ल्ड टी- 20 को श्रीलंका ने जीता था। अब जब भारत की धरती पर टी- 20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है तो सभी यहीं उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस साल भारत अपने धरती पर वर्ल्ड टी- 20 जीतकर पहली ऐसी टीम बननें की ख्याती पाएगा जो मेजबान टीम के साथ वर्ल्ड टी- 20 की चैंपियन भी है।

# पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी तोड़ेगे रिकॉर्ड:

वर्ल्ड टी- 20 में अब तक अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाकर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। मलिंगा ने अबतक 31 मैच में कुल 38 विकेट चटकाए हैं। लेकिन वर्ल्ड टी- 20 शुरु होने से पहले ही मलिंगा चोटिल हो गए हैं जिससे वर्ल्ड टी- 20 मे उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में यदि मलिंगा वर्ल्ड टी- 20 के मैचों में नहीं खेल पाए तो पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी के पास मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ कर वर्ल्ड टी- 20 में सर्वाधिक विकेट चटकाने  का कारनामा अपने नाम कर सकते हैं। शाहिद अफरीदी ने अबतक टी- 20 वर्ल्ड कप में 30 मैचों में कुल 35 विकेट ले चुके हैं जिससे अफरीदी के पास रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। हालांकि सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले लिस्ट में श्रीलंका के अजंता मेंडिस 36 विकेटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं लेकिन वर्ल्ड टी- 20 में मेंडिस को श्रीलंका की टीम में जगह नहीं मिली है जिससे अफरीदी के लिए रास्ता खुला हुआ है।

# धोनी बनाएगें विकेट कीपर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड

वर्ल्ड टी- 20 में इस वक्त विकेटकीपर के तौर पर विरोधी बल्लेबाजों को अपनी चपलता से पवेलियन का रूख कराने के मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर कमरान अकमल सबसे आगे हैं। कमरान अकमल ने वर्ल्ड टी- 20 में अबतक 30 शिकार किए हैं जिसमें 12 कैच और 18 स्टंप शामिल हैं। धोनी के रिकॉर्ड के बारे में बात करी जाए तो धोनी के नाम वर्ल्ड टी- 20 में कुल 24 शिकार हैं जिसमें धोनी ने 17 कैच और 7 स्टंप शामिल हैं। इस वर्ल्ड टी- 20 में धोनी विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान की वर्ल्ड टी- 20 टीम में कमरान अकमल को जगह नहीं मिली है इससे धोनी के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा मौका है।  वैसे श्रीलंका के कुमार संगाकारा (26) शिकार कर इस वक्त इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं लेकिन संगाकारा क्रिकेट से अलग हो चुके हैं जिससे धोनी के दोनों हाथों में लड्डू है।

# कोहली और गेल बनाएगें टी- 20 में नया रिकॉर्ड तो रोहित शर्मा भी पीछे नहीं

वर्ल्ड टी- 20 में जिस बल्लेबाज पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर खास रूप से होगी वो बल्लेबाज हैं भारत के कोहली। इस वर्ल्ड टी- 20 में कोहली और क्रिस गेल नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। वर्ल्ड टी- 20 में इस वक्त सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अबतक 23 मैचों की 22 पारियों में 7 बार पचास का स्कोर जमाने में कामयाब रहे हैं। तो वहीं विराट कोहली वर्ल्ड टी- 20 में अबतक 6 पचास ठोकने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में कोहली और क्रिस गेल के बीच वर्ल्ड टी- 20 में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। एक तरफ गेल अपने इस रिकॉर्ड को आगे ले जाने की भरपूर कोशिश करेगें तो वहीं कोहली गेल के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने कारनामें को और खास बनाना चाहेगें। मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। वैसे भारत के रोहित शर्मा भी टी- 20 वर्ल्ड कप में अबतक 6 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं तो गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली और रेहित एक साथ वर्ल्ड टी- 20 में धावा बोलेगें। गेल का रिकॉर्ड शेन वॉटसन और श्रीलंका के दिलशान भी तोड़ सकते हैं। इन दोनों के नाम भी 6 – 6 हाफ सेंचुरी दर्ज है।

# लगातार टी- 20 मैच जीतने का नया रिकॉर्ड बनाएगा भारत:

भारत की टीम पिछले 7 टी- 20 मैचों में लगातार जीतते आ रही है। यदि भारतीय टीम 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच और साथ ही 19 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत जाती है तो भारत टी- 20 में लगातार 8 मैचों के  जीत के रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास लिखेगी। इश वक्त आयरलैंड और इंग्लैंड की टीम के पास लगातार 8 टी- 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। वैसें, इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर ऑस्ट्रेलिया के पास है जो लगातार 12 टी- 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करी हुई है। इसके अलावा भारत की टीम वर्ल्ड टी- 20 में अजेय जीत हासिल कर खिताब जीतने में कामयाब रहती है तो ऑस्ट्रेलिया के इस हैरत भरे रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है।

# पाकिस्तान या भारत बना सकते हैं रिकॉर्ड:

वर्ल्ड कप में जब कभी भी भारत और पाक की टीम आमने- सामने होती है तो क्रिकेट का एक अलग रोमांच होता है। 19 मार्च को वर्ल्ड टी- 20 में भारत और पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टी- 20 में एक दूसरे के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन पर मैच खेलने उतरेगी। कोलकाता में होने वाले मैच में दोनों टीमों के लिए एक खास रिकॉर्ड बनानें का मौका होगा। एक तरफ जहां भारत किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान से नहीं हारा है , यदि पाकिस्तान की टीम कोलकाता में होने वाले टी- 20 मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो ये पहली दफा होगा जब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करेगी। तो वहीं दूसरी ओर भारत के पास एक पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी एक खास रिकॉर्ड बनानें का मौका होगा।

गौरतलब है कि कोलकाता के ईडन गार्डन पर जब कभी भी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने- सामने मैदान पर उतरी है तो हर बार भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के ईडन गार्डन के ईडन गार्डन पर अबतक दोनों टीमों के बीच 4 वनडे मैच खेले गए  हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हर बार हराया है। आखरी बार दोनों टीम ईडन गार्डन पर साल 2013 में एक दूसरे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में  भिड़ी थी जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 85 रनों से हराकर धूल चटाया था। अब अगर भारत 19 मार्च को जीत हासिल कर पाता है तो पहली दफा होगा जब भारत ईडन गार्डन के मैदान पर पाकिस्तान को हराएगा।

ईडन गार्डन पर पहली बार दोनों देशों के बीच टी- 20 मैच खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement