WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथहैम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। WTC फाइनल मुकाबले में बारिश ने पूरे मैच का मजा किरकिरा कर दिया है। मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश के चलते हो ही नहीं पाया था। वहीं दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते मैच में महज 64.4 ओवर का ही खेल हो सका था।
मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में आज रिजर्व डे एक्टिव हुआ है। टीम इंडिया इस मैच को जीत जाए इस बात की संभावना ना के बराबर है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और छठे दिन इस बात की कम संभावना है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज आते ही पहली गेंद से शॉट लगाने लगें और 1 सेशन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 200 से ज्यादा रन बना दें।
टीम इंडिया के इस मैच को जीतने की बस कल्पना ही की जा सकती है। वास्तव में यह संभव नहीं लगता है। वहीं न्यूजीलैंड टीम इस मुकाबले को जीत सकती है। उसे बस टीम इंडिया के 8 विकेट लेने हैं। अगर न्यूजीलैंड की टीम 60 से 65 ओवर में टीम इंडिया को 150 के आस-पास के स्कोर पर ऑलआउट कर दे। तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि लास्ट सेशन में वह इस स्कोर को चेज कर ले।
Should India Go for a win?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 23, 2021
.
.#INDvNZ #WTCFinal #Worldtestchampionship #Cricket pic.twitter.com/NjI7jAUXmC