भारत का नया स्टार यशस्वी जायसवाल, सबसे कम उम्र में जड़ा दोहरा शतक, गोल-गप्पे भी बेचे और टैंट में भी रहा
मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बुधवार (16 अक्टूबर) को झारखंड के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 154 गेंदों में 17 चौकों औऱ
मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बुधवार (16 अक्टूबर) को झारखंड के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 154 गेंदों में 17 चौकों औऱ 12 छक्कों की मदद से 203 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह लिस्ट ए यानी वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी ने ये कारनामा सिर्फ 17 साल 292 दिन की उम्र में किया।
18 दिन पहले किया था डेब्यू
Trending
28 सितंबर 2019 को छत्तीसगढ़ के खिलाफ हुए मुकाबले से यशस्वी ने अपने लिस्ट ए करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद धमाल मचाते हुए उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में 504 रन बना डाले हैं,जिसमें तीन शतक शामिल हैं। वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिसने पहले पांच लिस्ट ए मैचों में 500 ये ज्यादा रन बनाए हैं।
बहुत संघर्ष भरा रहा जीवन
उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने की चाहत लेकर मुंबई आए थे। उनका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर था। शुरूआत के दिनों में वह क्रिकेट खेलने के दौरान अपने रिश्तेदारों के यहां रहे। लेकिन जब रिश्तेदारों ने उनसे पल्ला झाड़ा तो उन्हें काफी बुरे दिन देखने पड़े। मुंबई क्रिकेट की नर्सरी के नाम से मशहूर आजाद मैदान में मुस्लिम यूनाइटेड क्लब उन्हें ग्राउंड्समैन के साथ टैंट में रहने की जगह देने के लिए तैयार हो गया। लेकिन क्लब ने शर्त रखी कि अगर वह अच्छा खेलेंगे,तभी उन्हें टैंट में रहने की जगह मिलेगी।