AIFF Technical Committee recommends head coaches for senior women, U-16 men's football teams (Image Source: IANS)
AIFF Technical Committee: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने सीनियर महिला और अंडर-16 पुरुष टीमों के मुख्य कोच के रूप में क्रमश: एंथनी एंड्रयूज और इशफाक अहमद के नाम की सिफारिश की है।
भारत की सीनियर महिला और अंडर-16 पुरुष राष्ट्रीय टीमों के कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति पर चर्चा के लिए समिति की गुरुवार को वर्चुअल बैठक हुई।
बैठक आई. एम. विजयन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक शब्बीर पाशा के साथ समिति के सदस्य पिंकी बोमपाल मगर, क्लाइमेक्स लॉरेंस, अरुण मल्होत्रा, हरजिंदर सिंह और यूजीनसन लिंगदोह मौजूद थे।