All England Open: Reigning champion Yamaguchi bows out in semifinals. (Image Source: IANS)
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन जापान की अकाने यामागुची चीन की ओलम्पिक चैंपियन चेन यूफेई से आल इंग्लैंड ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गयीं।
शनिवार के मुकाबले से पहले यामागुची का चेन के खिलाफ बेहतर करियर रिकॉर्ड था और उन्होंने 26 मुकाबलों में से 17 जीते थे।
लेकिन चेन ने इस बार 37 मिनट तक चले मुकाबले में यामागुची को 21-17, 21-8 से हरा दिया। चेन का खिताब के लिए दूसरी सीड दक्षिण कोरिया की आन सी यंग से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग को तीन गेमों के संघर्ष में 17-21, 21-19, 24-22 से हराया।