All England Open: Sindhu suffers first-round exit; Gayatri-Treesa pair advances to Round 2 (Image Source: IANS)
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल में चीन की झांग यी मान से बुधवार को 39 मिनट में हारकर पहले दौर में बाहर हो गयीं।
विश्व में नौंवें नंबर की खिलाड़ी 17वें नंबर की चीनी खिलाड़ी से 17-21, 11-21 से हार गयीं। वह इस साल तीसरी बार पहले दौर में बाहर हुई हैं। इससे पहले वह मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन में भी बाहर हो गयी थीं।
इससे पहले दिन में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने अच्छी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली।