Argentine manager Fernando Batista (Image Source: IANS)
अर्जेंटीना के मैनेजर फर्नांडो बतिस्ता को वेनेजुएला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है। वेनेजुएला फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनका अनुबंध साढ़े तीन साल का होगा।
शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि 52 वर्षीय बतिस्ता ने जोस पैकरमैन की जगह ली है। पैकरमैन ने 15 महीने के कार्यकाल के बाद अपना पद छोड़ा है जिसमें पांच जीत, एक ड्रा और चार हार शामिल थीं।
वेनेजुएला फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष जॉर्ज जिमेनेज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं यह घोषित करने के लिए यहां हूं कि फर्नांडो बतिस्ता हमारी पुरुष टीम के प्रभारी होंगे।