Asian Airgun Championship: India continues pistol golden run with four more medals (Image Source: IANS)
भारत के पिस्टल निशानेबाजों ने बुधवार को कोरिया में 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप के सातवें दिन अपने स्वर्णिम दौड़ को जारी रखते हुए सभी चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में दो और दिन बचे हैं, भारत के पास वर्तमान में 22 स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य पदक हैं।
दिन की पहली पदक स्पर्धा, 10 मीटर एयर पिस्टल में रिदम सांगवान ने पलक को 16-8 से हराकर वर्ष का अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता। रिदम ने इस साल की शुरुआत में काहिरा विश्व कप चरण में प्रतियोगिता जीती थी।