Asian Billiards: Advani, Damani, Shrikrishna storm into semis of 100-up format (Image Source: IANS)
भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी, बृजेश दमानी और श्रीकृष्णा सूर्यनारायण ने एशियन बिलियर्डस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
आडवाणी ने थाईलैंड के प्रापुत चैथानासुकान को 100 अप फॉर्मेट में हराया। विश्व, एशियाई और राष्ट्रीय बिलियर्डस तथा स्नूकर के कई खिताबों के विजेता ने अंतिम आठ मुकाबले में प्रापुत को 5-1 से हराया।
सेमीफाइनल में आडवाणी का मुकाबला म्यांमार के पौक सा से होगा जिन्होंने भारत के रुपेश शाह को 5-2 से हराया।