भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी और प्रीति ने शनिवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जारी एएसबीसी एशियन इलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहली बार इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहीं मीनाक्षी और प्रीति ने इसके साथ देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। मीनाक्षी (52 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चार बार की दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों की पदक विजेता फिलीपींस की आयरिश मैग्नो का सामना किया। भारतीय मुक्केबाज शुरूआत से ही आत्मविश्वास से भरपूर नजर आईं और उन्होंने जोरदार शुरूआत कर घूंसों की झड़ी लगाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी को हावी होने का मौका नहीं दिया।
तेज और फुर्तीला होने के कारण, मीनाक्षी ने पूरे मैच में अपना लय बनाए रखा और अंतत: मुकाबला 4:1 से जीतने में सफल रहीं।
मीनाक्षी की ही तरह प्रीति (57 किग्रा) ने भी उज्बेकिस्तान की तुदीर्बेकोवा सितोरा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 2021 एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियन ने 5:0 के एकतरफा अंतर से जीत सुनिश्चित करने के लिए अंत तक मजबूत आफेंस और चतुर डिफेंस के अपने संतुलन को बनाए रखा।