Asian Kabaddi Championship: India beat Japan 62-17 to continue unbeaten run (Image Source: IANS)
Asian Kabaddi Championship: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने बुधवार को यहां एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में जापान को 62-17 से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
मंगलवार को कोरिया के खिलाफ शानदार शुरुआत करने वाले असलम इनामदार ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा सुपर 10 हासिल किया और एक बार फिर मैच में शीर्ष स्कोरर रहे। प्रवेश भैंसवाल ने रक्षा में भारत की कमान संभाली।
भारत और जापान दोनों दो-दो जीत के साथ मैच में उतरे।