Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के हॉकी खिलाड़ी ने Paris Olympics खेलने के लिए कटवा लिया उंगली का हिस्सा, देखें दिल छूने वाला Video

ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम के खिलाड़ी मैट डॉसन (Matt Dawson Finger) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में हिस्सा लेने के लिए ऐसा बलिदान दे दिया जो दंग

Advertisement
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 19, 2024 • 15:22 PM
Australia Hockey Player Matt Dawson Amputates Part Of Finger For Paris Olympics
Australia Hockey Player Matt Dawson Amputates Part Of Finger For Paris Olympics (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम के खिलाड़ी मैट डॉसन (Matt Dawson Finger) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में हिस्सा लेने के लिए ऐसा बलिदान दे दिया जो दंग कर देगा। ओलंपिक में वह अपनी टीम के लिए खेल सकें. इसके लिए डॉसन ने अपनी दाएं हाथ के उंगली के एक हिस्से को कटवा दिया।  

30 वर्षीय डॉसन तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। हाल ही में उनकी अनामिका उंगली (Ring Finger) में फ्रैक्चर हो गया था, जिससे बाद उनके ओलंपिंक में खेलने को लेकर संशय पैदा हो गया था। 

डॉक्टरों ने डॉसन को दो विकल्प दिए, या तो वह इस चोट को स्वभाविक रूप से ठीक होने या फिर उंगली के ऊपरी हिस्सी को कटवा दें। जिसके बाद डॉसन ने अपने उंगली के हिस्से के काटने का फैसला किया। 

ओलंपिक के लिए फ्रांस रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 से बातचीत में डॉसन ने कहा, “ मैंने उस समय प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर एक सोच-समझकर फैसला लिया था, न केवल पेरिस में खेलने के मौके के लिए, बल्कि उसके बाद के जीवन के लिए भी।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट मे बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आगामी ओलंपिक मे ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच पेरिस में अर्जेंटिना के खिलाफ 27 जुलाई को होगा। 


Advertisement
Advertisement