ऑस्ट्रेलिया के हॉकी खिलाड़ी ने Paris Olympics खेलने के लिए कटवा लिया उंगली का हिस्सा, देखें दिल छूने वाला Video
ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम के खिलाड़ी मैट डॉसन (Matt Dawson Finger) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में हिस्सा लेने के लिए ऐसा बलिदान दे दिया जो दंग
ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम के खिलाड़ी मैट डॉसन (Matt Dawson Finger) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में हिस्सा लेने के लिए ऐसा बलिदान दे दिया जो दंग कर देगा। ओलंपिक में वह अपनी टीम के लिए खेल सकें. इसके लिए डॉसन ने अपनी दाएं हाथ के उंगली के एक हिस्से को कटवा दिया।
30 वर्षीय डॉसन तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। हाल ही में उनकी अनामिका उंगली (Ring Finger) में फ्रैक्चर हो गया था, जिससे बाद उनके ओलंपिंक में खेलने को लेकर संशय पैदा हो गया था।
डॉक्टरों ने डॉसन को दो विकल्प दिए, या तो वह इस चोट को स्वभाविक रूप से ठीक होने या फिर उंगली के ऊपरी हिस्सी को कटवा दें। जिसके बाद डॉसन ने अपने उंगली के हिस्से के काटने का फैसला किया।
"I want to win gold"
Barra says Matt Dawson had no hesitation about amputating his finger to keep his Olympic dream alive. pic.twitter.com/erbrfoz8br— The West Sport (@TheWestSport) July 19, 2024
ओलंपिक के लिए फ्रांस रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के चैनल 7 से बातचीत में डॉसन ने कहा, “ मैंने उस समय प्लास्टिक सर्जन के साथ मिलकर एक सोच-समझकर फैसला लिया था, न केवल पेरिस में खेलने के मौके के लिए, बल्कि उसके बाद के जीवन के लिए भी।"
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट मे बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आगामी ओलंपिक मे ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच पेरिस में अर्जेंटिना के खिलाफ 27 जुलाई को होगा।