Advertisement Amazon
Advertisement

टॉप्स ने बजरंग और विनेश के क्रमश: किर्गिजिस्तान और पोलैंड में ट्रेनिंग को मंजूरी दी

नई दिल्ली, 21 मार्च केंद्रीय खेल मंत्रालय की टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) ने पहलवानों बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के किर्गिजिस्तान और पोलैंड में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैम्प के आग्रह को मंजूरी दे दी है।

Advertisement
IANS News
By IANS News March 21, 2023 • 13:34 PM
bajrang punia and Vinesh Phogat.
bajrang punia and Vinesh Phogat. (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 21 मार्च केंद्रीय खेल मंत्रालय की टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) ने पहलवानों बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के किर्गिजिस्तान और पोलैंड में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैम्प के आग्रह को मंजूरी दे दी है।

बजरंग ने किर्गिजिस्तान के चोलपोन-एटा में 16 दिन की ट्रेनिंग का आग्रह किया था जबकि विनेश ने पोलैंड के स्पाला में ओलम्पिक प्रीपरेशन सेंटर में 11 दिन की ट्रेनिंग का आग्रह किया था।

वित्तीय सहायता में एथलीट के एयर टिकट, कैम्प के खर्चे जिसमें ट्रेनिंग, रुकने और ठहरने का खर्च शामिल होगा और विविध खर्चे जैसे एयरपोर्ट ट्रांसफर, बीमा और आंतरिक यात्रा तथा जेब खर्च भत्ता शामिल होंगे।

टॉप्स विनेश की जोड़ीदार संगीता फोगाट और फिजियोथेरेपिस्ट अश्विनी जीवन पाटिल तथा बजरंग के कोच सुजीत मान, फिजियोथेरेपिस्ट आनंद कुमार और स्ट्रेंथ एन्ड कंडीशनिंग विशेषज्ञ काजी किरण मुस्तफा हसन का खर्चा भी उठाएगा।

वित्तीय सहायता में एथलीट के एयर टिकट, कैम्प के खर्चे जिसमें ट्रेनिंग, रुकने और ठहरने का खर्च शामिल होगा और विविध खर्चे जैसे एयरपोर्ट ट्रांसफर, बीमा और आंतरिक यात्रा तथा जेब खर्च भत्ता शामिल होंगे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आरआर


Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement