Boca Juniors sack manager Hugo Ibarra.(photo: (Image Source: IANS)
अर्जेंटीना के घरेलू फुटबॉल सीजन की खराब शुरूआत के बाद बोका जूनियर्स मैनेजर ह्यूगो इबारा से अलग हो गया है। ब्यूनस आयर्स क्लब ने यह जानकारी दी।
बोका के बयान के मुताबिक, 48 वर्षीय सहायक कोच की जगह अंतरिम आधार पर मारियानो हेरॉन लेंगे।
क्लब के निदेशक मौरिसियो सेर्ना ने बुधवार को कहा, रिजर्व कोचिंग स्टाफ अभी कुछ दिनों तक कार्यभार संभालेगा।