Paris Olympics: ओलंपिक किसी खिलाड़ी और खेल के लिए वह शिखर प्रतियोगिता है, जिसमें गोल्ड मेडल जीतना सबका ख्वाब होता है। ओलंपिक में किसी नए खेल की एंट्री को लेकर हमेशा उत्सुकता होती है। इस बार पेरिस ओलंपिक में ब्रेकिंग को शामिल किया गया है। ब्रेकिंग एक शहरी डांस स्टाइल है, जिसका जन्म 1970 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था।
न्यूयॉर्क शहर में होने वाली पार्टियों से प्रेरित होकर हिप-हॉप कल्चर से जुड़ी यह शैली विकसित हुई। इस डांस में कलाबाजी वाले मुश्किल स्टेप्स, स्टाइलिश फुटवर्क और हवा में गोते खाना दर्शकों को बहुत लुभाता है। माना जा रहा है कि ओलंपिक में आने के बाद यह कला दुनिया में और लोकप्रियता बटोरेगी।
ब्रेकिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं पहली बार 1990 के दशक में आयोजित की गई थी, जिसने इसको आम जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय बना दिया। इवेंट में भाग लेने वाली लड़कियों को बी-गर्ल्स और लड़कों को बी-बॉयज कहा जाता है। इस समय भारत में भी डांस का ये स्टाइल अपनी जगह बना चुका है।