Donna Vekic topples top seed Garcia to clinch Monterrey Open title (Image Source: IANS)
क्रोएशिया की डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर अपने करियर का चौथा खिताब जीत लिया।
रविवार की जीत ने वेकिक को सीजन की पहली शीर्ष 10 जीत और 2021 के बाद पहला खिताब दिलाया। क्रोएशियाई खिलाड़ी सोमवार को नंबर 24 पर पहुंच जाएगी। पिछले साल चोट से बाहर होने के बाद रैंकिंग में उछाल जारी है।
मॉन्टेरी, 6 मार्च क्रोएशिया की डोना वेकिक ने मॉन्टेरी ओपन के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर अपने करियर का चौथा खिताब जीत लिया।