Dubai Tennis Championships: Djokovic survives thriller against Machac in opener (Image Source: IANS)
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच दुबई टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में चेक गणराज्य के टॉमस मैकहैक के खिलाफ पहले दौर में तीन सेटों के कड़े संघर्ष में जीते।
जोकोविच ने चेक खिलाड़ी को मंगलवार को 6-3, 3-6, 7-6(1) से हराया और 2023 में अपना विजय क्रम बरकरार रखा। उनका अगला मुकाबला विश्व के 39वें नंबर के खिलाड़ी हॉलैंड के टेलन ग्रीक्सपुर से होगा।
जोकोविच ने मैच में तेज शुरूआत करते हुए पहला सेट जीत लिया लेकिन ग्रीक्सपुर ने दूसरे सेट में गजब के शॉट खेलते हुए इसे जीतकर मैच को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया। निर्णायक सेट का फैसला टाई ब्रेक में हुआ।