French Open: PV Sindhu enters semis; Lakshya Sen bows out (Image Source: IANS)
प्रमुख भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के अपने एकल मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चोट के कारण अपना मैच छोड़ दिया है।
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने स्विट्जरलैंड की जेंजीरा स्टडेलमैन को बुधवार रात 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-14 से हराया।
सिंधु की स्विस खिलाड़ी पर यह लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने हाल में स्विस ओपन में स्टडेलमैन को हराया था।