From Yamaguchi to PV Sindhu, top-10 women stars to watch out for at India Open 2023 (Image Source: IANS)
योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2023 को पहली बार सुपर 750 दर्जा मिला है और अब इसका आयोजन नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक होने जा रहा है। इस दौरान फैंस को विश्व स्तरीय बैडमिंटन देखने को मिलेगा।
दुनिया भर से प्रतिष्ठित नाम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे। अपग्रेड होने के बाद इंडिया ओपन बड़ा और बेहतर हो गया है और इसी के साथ यह देश के खेल प्रेमियों के लिए अपनी तरह का अनूठा अनुभव साबित होगा। भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित भारत के इस सबसे बड़े बैडमिंटन टूर्नामेंट में वैसे तो कई महिला स्टार हिस्सा ले रही हैं लेकिन मुख्य रूप से नजर शीर्ष-10 पर रहेगी, जिनका जिक्र नीचे किया जा रहा है।
1.अकाने यामागुची (जापान)