Hyderabad FC and coach Marquez to part ways after end of the season (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 28 मार्च इंडियन सुपर लीग (आईएसएल ) की फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी के प्रमुख कोच मनोलो मारक्वेज 2022-23 सत्र की समाप्ति के बाद अपने पद से हट जाएंगे। क्लब ने मंगलवार को यह पुष्टि की।
स्पेनिश कोच ने अपने पद से हटने के बारे में क्लब को पहले ही बता दिया था।
54-वर्षीय मारक्वेज मौजूदा अभियान की समाप्ति तक अपने पद पर बने रहेंगे जिसमें आगामी सुपर कप और कॉन्टिनेंटल जगह के लिए प्लेऑफ शामिल है।