India wrestlers Sakshi Malik, Vinesh Phogat, Bajrang Punia protesting against Wrestling Federation o (Image Source: IANS)
ओलम्पिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक तथा विनेश फोगाट और अन्य शीर्ष भारतीय पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना दिया।
बजरंग ने ट्विटर पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, खिलाड़ी अपने देश के लिए पदक जीतने के वास्ते कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन फेडेरशन ने हमें नीचा दिखाने के सिवा कुछ नहीं किया है। खिलाड़ियों को मनमाने कानून लागू कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
साक्षी मलिक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, हम चार बजे डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों से मिलेंगे और अपने मुद्दों पर चर्चा करेंगे। तब तक हम यहां बैठे हैं।