Indian junior women's hockey team records 4-0 win against South Africa (Image Source: IANS)
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका की ए टीम के खिलाफ 4-0 से शानदार जीत दर्ज की, जिससे दौरा विजय के साथ समाप्त हुआ।
भारतीय टीम ने तीनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-21 टीम को हराया। उन्हें शुक्रवार रात को दक्षिण अफ्रीका की ए टीम ने 4-4 से ड्रा पर रोक दिया था।
दीपिका सीनियर ने 13वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके गतिरोध तोड़ा।