Indian Wells: Andy Murray pulls off another 'marathon win' of the season. (Image Source: IANS)
Tomas Martin Etcheverry: इंडियन वेल्स: विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने इंडियन वेल्स के ओपनिंग मुकाबले में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एत्चेवेरी को तीन घंटे 12 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-7(5), 6-1, 6-4 से हरा दिया।
तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता की गुरूवार को तीन घंटे 12 मिनट की जीत सत्र के कई मैराथन मैचों में से एक है। उन्होंने इस सत्र में 10 मैच खेले हैं जिसमें से 70 प्रतिशत का फैसला निर्णायक सेट में हुआ है।
इस जीत से उनका 2023 में निर्णायक सेटों में 7-0 का रिकॉर्ड हो गया है। उनका ओवरआल रिकॉर्ड 7-3 का है। उनका अगला मुकाबला 15वीं सीड स्पेन के पाब्लो कॉरेनो बुस्ता से होगा।