Indian Wells: Medvedev battles ankle injury to move into semifinal (Image Source: IANS)
दानिल मेदवेदेव ने टखने की चोट के बावजूद स्पेन के डेविदोविच फोकिना को 6-3, 7-5 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में मेदवेदेव का मुकाबला 14वीं सीड अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो से होगा।
24 घंटे पहले वह अपना टखना चोटिल कर बैठे थे लेकिन 23वीं सीड खिलाड़ी को बुधवार को लगातार सेटों में हरा दिया। यह उनकी 18वीं लगातार सेटों की जीत है।
मेदवेदेव के पास शनिवार को तियाफो के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ने से पहले दो दिन का अवकाश रहेगा। उनका अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ 4-0 का करियर रिकॉर्ड है।