भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर प्रियंका नुतक्की विश्व जूनियर टूर्नामेंट से बाहर की गयीं (Image Source: Google)
भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर और सातवीं सीड प्रियंका नुतक्की को अपने जैकेट पॉकेट में ईयर बड्स रखने के कारण इटली में चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने यह जानकारी दी है।
2326 की ईएलओ रेटिंग रखने वाली आंध्र प्रदेश की 20 वर्षीय नुतक्की के पॉकेट में नियमित जांच के दौरान ईयर बड्स पाए गए। ईयर बड्स शतरंज टूर्नामेंट में प्रतिबंधित आइटम है।
दीदे ने कहा, "नुतक्की की तरफ से खेल में धोखाधड़ी का कोई संकेत नहीं था लेकिन प्लेइंग हॉल में ईयर बड्स ले जाना प्रतिबंधित है। इस तरह की चीजें ले जाना निष्पक्ष खेल नीति का उल्लंघन माना जाता है इसलिए उन्हें बाजी हारने और टूर्नामेंट से बाहर निकालने की सजा दी जाती हैं।"