भारतीय महिला हॉकी टीम यूरोपीय दौरे के लिए बुधवार को बेंगलुरु से रवाना हो गई। टीम तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सबसे पहले भारतीय टीम जर्मनी जाएगी, जहां भारत दो मैचों में मेजबान जर्मनी से भिड़ेगा, जबकि एक गेम में उसका मुकाबला चीन से भी होगा।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत लिम्बर्ग में करेगी, जहां उसका मुकाबला 16 जुलाई को चीन से होगा। इसके बाद, भारतीय टीम 18 जुलाई और 19 जुलाई को वेसबाडेन और रसेलहेम में जर्मनी से भिड़ेगी। भारतीय टीम इस दौरे का उपयोग हांग्जो एशियाई खेल 2023 की तैयारी के लिए करेगी।
इसके बाद भारतीय टीम स्पेनिश हॉकी फेडरेशन की 100वीं वर्षगांठ के लिए 20 जुलाई को टेरासा, स्पेन के लिए उड़ान भरेगी। वे अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई को मेजबान स्पेन के खिलाफ करेंगे। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 27 जुलाई को साउथ अफ्रीका से होगा। 28 जुलाई को उनका आखिरी ग्रुप मैच इंग्लैंड के खिलाफ होगा।