IOC to look to allow Russian, Belarus athletes to participate internationally (Image Source: IANS)
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने घोषणा की है कि आईओसी का 140वां सत्र 15-17 अक्टूबर तक भारत के मुम्बई शहर में आयोजित होगा।
नयी दिल्ली ने 40 साल पहले 1983 में आईओसी के 86वें सत्र की मेजबानी की थी।
शिन्हुआ ने खबर दी है कि आईओसी के सदस्यों ने पिछले फरवरी में बीजिंग में आयोजित आईओसी के 139वें सत्र में 140वें सत्र को भारत में आयोजित करने का फैसला किया था।