Jack Draper (Image Source: IANS)
एडिलेड, 12 जनवरी जैक ड्रैपर ने कारेन खाचानोव को गुरूवार को लगातार सेटों में 6-4, 7-6(3) से हराकर एडिलेड इंटरनेशनल 2 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
खाचानोव ने एडिलेड से सात दिन पहले ड्रैपर को हराया था लेकिन 21 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी ड्रैपर ने उस हार का बदला चुका लिया और पिछले छह महीने में अपने तीसरे एटीपी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
20 वर्षीय ड्रैपर का सेमीफाइनल में स्वीडन के माइकल यमर या दक्षिण कोरिया के सून-क्वो क्वोन से मुकाबला होगा।