JSW Sports signs India's Kabaddi star Pawan Sehrawat (Image Source: IANS)
जेएसडब्लू स्पोर्ट्स ने कबड्डी स्टार पवन सहरावत को कई वर्षों के समझौते के लिए अनुबंधित किया है।
जेएसडब्लू की प्रो कबड्डी लीग में पहले से ही हरियाणा स्टीलर्स की फ्रेंचाइजी है। कंपनी खेल पर अपने प्रभाव का विस्तार करना चाहती थी और उसने हाल में आइकोनिक कबड्डी खिलाड़ियों में से एक पवन सहरावत को अनुबंधित किया।
पवन सहरावत के नाम एक प्रो कबड्डी लीग मैच में सर्वाधिक रेड अंक (39) करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने सत्र छह से आठ तक लगातार तीन संस्करणों में सर्वाधिक रेड अंक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।