Lakshya Sen won the men's singles title of Canada Open 2023 (Image Source: IANS)
Canada Open 2023: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग (विश्व नंबर 10) को सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराकर कनाडा ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब जीता लिया है।
यह लक्ष्य का दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब है। उन्होंने इससे पहले जनवरी 2022 में इंडिया ओपन जीता था।