Largest ever Indian contingent gears up for World Transplant Games in Australia (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 15 से 21 अप्रैल तक होने वाले वल्र्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में भारत का अब तक का सबसे बड़ा 30 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।
ओर्गान इंडिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जो इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ओर्गान इंडिया की संस्थापक चेयरपर्सन अनिका पराशर ने भारतीय एथलीटों की संख्या 2-3 से बढ़कर 30 पहुंच जाने पर खुशी जताई। पिछले ट्रांसप्लांट खेलों में भारत एक स्वर्ण और दो रजत सहित तीन पदक जीतकर 35वें स्थान पर रहा था।