LLC Masters: Misbah, Afridi, Razzak star in Asia Lions' 35-run win over World Giants. (Image Source: IANS)
मिस्बाह उल हक, शाहिद आफरीदी और अब्दुर रज्जाक के शानदार प्रदर्शन के दम पर एशिया लॉयंस ने वल्र्ड जायंट्स को एलएलसी मास्टर्स के वर्षा बाधित मुकाबले में 35 रन से हरा दिया।
मिस्बाह ने मात्र 19 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाये जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 32 रन बनाये। एशिया लॉयंस ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 99 रन का स्कोर बनाया।
इसके जवाब में वल्र्ड जायंट्स 10 ओवर में पांच विकेट पर 64 रन का स्कोर ही बना सकी। क्रिस गेल ने 16 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाये। एशिया लॉयंस के कप्तान आफरीदी ने पांचवें ओवर में गेल और लेंडल सिमंस को आउट कर टीम को सोमवार रात को जीत के रास्ते पर डाल दिया।