Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स: सिंधु, श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में, मालविका ने मारिन को वाकओवर दिया (लीड 1)

भारत के शीर्ष शटलर पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने गुरूवार को लगातार गेमों में अपने-अपने मुकाबले जीतकर मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Advertisement
IANS News
By IANS News March 30, 2023 • 20:02 PM
Madrid Spain Masters: Sindhu, Srikanth progress to the quarterfinals; Malvika gives walkover to Mari
Madrid Spain Masters: Sindhu, Srikanth progress to the quarterfinals; Malvika gives walkover to Mari (Image Source: IANS)

भारत के शीर्ष शटलर पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने गुरूवार को लगातार गेमों में अपने-अपने मुकाबले जीतकर मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी को 36 मिनट में 21-16, 21-14 से हराया। उनका अगला मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट से होगा जिसे सिंधु ने टोक्यो ओलम्पिक के राउंड 16 में हराया था।

इस बीच श्रीकांत ने हमवतन साई प्रणीत को 21-15, 21-12 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी।

पांचवीं सीड श्रीकांत के सामने अब क्वार्टरफाइनल में टॉप सीड जापान के केन्ता निशिमोतो की कड़ी चुनौती होगी।

अन्य मुकाबलों में किरण जॉर्ज, प्रियांशु राजावत और समीर वर्मा, अश्मिता चालिहा को दूसरे दौर में हार का मुंह देखना पड़ा।

महिला एकल में मालविका बंसोड़ ने रियो ओलम्पिक चैंपियन कैरोलिना मारिन को वाक ओवर दे दिया।

अन्य मुकाबलों में किरण जॉर्ज, प्रियांशु राजावत और समीर वर्मा, अश्मिता चालिहा को दूसरे दौर में हार का मुंह देखना पड़ा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से


Advertisement
TAGS
Advertisement