Madrid Spain Masters: Sindhu, Srikanth progress to the quarterfinals; Malvika gives walkover to Mari (Image Source: IANS)
भारत के शीर्ष शटलर पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने गुरूवार को लगातार गेमों में अपने-अपने मुकाबले जीतकर मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी को 36 मिनट में 21-16, 21-14 से हराया। उनका अगला मुकाबला डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट से होगा जिसे सिंधु ने टोक्यो ओलम्पिक के राउंड 16 में हराया था।
इस बीच श्रीकांत ने हमवतन साई प्रणीत को 21-15, 21-12 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी।