मोंटे कार्लो मास्टर्स: मेदवेदेव ने सोनेगो को हराया, अगला मुकाबला ज्वेरेव से (Image Source: Google)
तीसरी सीड दानिल मेदवेदेव मोंटे कार्लो मास्टर्स में विजयी शुरूआत करते हुए इटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-3, 6-2 से हराकर इस एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुँच गए।
मेदवेदेव ने बुधवार को बेसलाइन से शानदार खेल दिखाते हुए सोनेगो को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और 89 मिनट में जीत हासिल की।
मेदवेदेव इस सत्र में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से रोटरडम, दोहा, दुबई और मियामी में हार्ड कोर्ट ट्रॉफियां जीत चुके हैं। तीसरे दौर में उनका मुकाबला एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा जिन्होंने रॉबटरे बतिस्ता अगुत को 6-4, 6-4 से हराया।