सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: उन्नति, तन्वी, रौनक और संस्कार की शानदार शुरुआत (Image Source: IANS)
87वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को उन्नति हुड्डा, मेडलिस्ट तन्वी शर्मा, आकर्षी कश्यप और रौनक चौहान ने शानदार जीत दर्ज की।
उन्नति ने पहले राउंड में बाई हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने वाइल्डकार्ड एंट्री आकांक्षा मत्ते को 21-8, 21-18 से मात दी। वहीं, तन्वी शर्मा ने एशियन अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स गोल्ड मेडलिस्ट शायना मणमुथु को 21-10, 21-14 से शिकस्त देकर अपने अभियान की शुरुआत की।
अगले राउंड में पहुंचने वालों में अनुभवी आकर्षी का नाम भी शामिल रहा, जिन्होंने एशियन अंडर 17 चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट लक्ष्या राजेश को 21-7, 21-9 से मात दी। उनके अलावा, अश्मिता चालिहा ने काव्या मारवानिया को 21-7, 21-11 से हराया।