Advertisement
Advertisement
Advertisement

मॉन्टेरी ओपन: गार्सिया का फाइनल में वेकिच से मुकाबला

विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिन गार्सिया ने चौथी सीड एलिस मर्टेन्स को मॉन्टेरी ओपन के सेमीफाइनल में 6-3, 6-4 से हराकर सत्र के अपने दूसरे फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताब के लिए उनका मुकाबला क्रोएशिया की डोना वेकिच से होगा जिन्होंने चीन की झू लिन को हराकर 2023

Advertisement
IANS News
By IANS News March 05, 2023 • 12:48 PM
Monterrey Open; World No.5 Garcia to face No.3 seed Vekic in final.
Monterrey Open; World No.5 Garcia to face No.3 seed Vekic in final. (Image Source: IANS)

विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिन गार्सिया ने चौथी सीड एलिस मर्टेन्स को मॉन्टेरी ओपन के सेमीफाइनल में 6-3, 6-4 से हराकर सत्र के अपने दूसरे फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताब के लिए उनका मुकाबला क्रोएशिया की डोना वेकिच से होगा जिन्होंने चीन की झू लिन को हराकर 2023 के अपने पहले फाइनल में जगह बनायी।

अपने 12वें डब्लूटीए टूर खिताब की तलाश में गार्सिया वेकिच के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड बराबर करने की कोशिश करेंगी। वेकिच ने गार्सिया के खिलाफ नौ मुकाबलों में से पांच जीते हैं। उनकी आखिरी भिड़ंत 2021 में टोक्यो ओलंपिक में हुई थी।

गार्सिया ने बेल्जियम की मर्टेन्स के खिलाफ 33 विनर्स लगाए जबकि मर्टेन्स 17 विनर्स ही लगा पायीं। मर्टेन्स को गार्सिया के लगातार दबाव के आगे संघर्ष करना पड़ा।

29 वर्षीय गार्सिया अपने दूसरे मॉन्टेरी फाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने आठ वर्ष पहले यहां फाइनल खेला था।

गार्सिया ने बेल्जियम की मर्टेन्स के खिलाफ 33 विनर्स लगाए जबकि मर्टेन्स 17 विनर्स ही लगा पायीं। मर्टेन्स को गार्सिया के लगातार दबाव के आगे संघर्ष करना पड़ा।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से


Advertisement
TAGS
Advertisement