Indian wrestlers Vinesh Phogat: जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में बयान देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीवीपी) ने सरकार से उनकी उचित मांगों पर शीघ्र विचार कर कार्रवाई करने की मांग की है।
पहलवानों के समर्थन में बयान देते हुए एवीवीपी ने कहा है कि खिलाड़ी, देश का गौरव और मान होते हैं। इसलिए दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों की उचित मांगों तथा समस्याओं पर सरकार को उच्चस्तरीय समिति का गठन कर इनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करना चाहिए।
एवीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा है, ओलंपिक तथा कॉमनवेल्थ खेलों में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की समस्यायों तथा मांगों पर सरकार को शीघ्र निर्णय लेना होगा। दिल्ली में हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जो मुद्दे सामने आ रहे हैं, उन पर सरकार को जांच कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए तथा तथ्यों के आधार पर खिलाड़ियों के हित में कदम उठाए जाएं।